नए साल से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने VIP एंट्री और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Kashi Vishwanath Mandir VIP Entry Ban: अगर आप नए साल पर काशी जाने का प्लान बना रहे हैं, और VIP एंट्री या स्पर्श दर्शन का मन है, तो इस बार आपका यह सपना पूरा नहीं होने वाला है। नए साल से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन एडवाजारी जारी करते हुए VIP एंट्री या स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने नए साल पर होने वाली भयंकर भीड़ को देखते हुए, यह फैसला लिया है।
हर साल नए साल के अवसर पर काशी में लाखों की भीड़ आती है। लोग बाब के दर्शन के साथ अपने साल की शुरुआत करना चाहते हैं। ऐसे में कई सारे लोग VIP एंट्री या स्पर्श दर्शन की इच्छा रखते हैं, लेकिन इस बार यह इच्छा पूरी नहीं होने वाली है। यह व्यवस्था भीड़ कम होने तक जारी रहेगी। अब केवल झांकी दर्शन ही भक्तों को करने को मिलेगा। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 2025 का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है। नए साल के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भीड़ को ध्यान में रखकर स्पर्श दर्शन और VIP प्रोटोकॉल को स्थगित किया गया है। जब श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य हो जाएगी, तब ये सुविधाएं फिर शुरू की जाएंगी। हालांकि, प्रोटोकॉल और सुगम दर्शन जारी रहेंगे।
नया साल शुरू होने में अभी कुछ दिन का समय है, लेकिन उसे पहले ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। बुधवार को मंदिर में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। नए साल से पहले क्रिसमस और छुट्टियों के कारण देशभर से भक्त काशी पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को संख्या 5-6 लाख तक पहुंच सकती है। मंदिर परिसर में जिग-जैग कतारें लगाई गई हैं और सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं।