समाज के कार्यक्रम का महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया, जानिए क्या है कहानी
वाराणसी. केसरवानी वैश्य युवा महिला सभा में रेट्रो धमाल वीथ फन ऐंड ज्वाय का महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया। महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को दिखाया।
यह भी पढ़े:-यूपी के इन सीटें पर होगा उपचुनाव, बीजेपी के दोनों सांसदों के इस्तीफे हुए स्वीकार
संस्था की संरक्षिका सीए रश्मि केशरवानी ने भारतीय सिनेमा के इतिहास पर प्रकाश डाला। संस्था की अध्यक्ष सुमन केशरी ने अपनी प्रतिभा सबका साथ व सबका विकास की बात बतायी। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। रेट्रो बॉलीवुड, ट्रेन अंत्याक्षरी गेम का सभी ने खूब आनंद उठाया। ड्रीम गर्ल, पाकीजा गर्ल, डांसिंग क्वीन, एवरग्रीन ब्यूटी आदि की नृत्य, संगीत व डायलाग के साथ प्रस्तुति की गयी। संस्था की सभी सदस्यों ने अपनी पसंद की फिल्म अभिनेत्री की पोशाक पहन कर फिल्मी दुनिया की झलक दिखायी। इस अवसर पर ममता, प्रीति, कविता, मीनाक्षी, सीमा, लक्ष्मी, वंदना, ज्योदि आदि सदस्य उपस्थित रही।
यह भी पढ़े:-तीन अधिकारियों के निलंबित होने का नहीं हुआ असर, वरूणा कॉरीडोर के निर्माण में नहीं आयी तेजी