Vande Bharat Express: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को सहुलियत मिलेगी।
Vande Bharat Express: वाराणसी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में अब 20 नए कोच लगाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, कोच कब से बढ़ेंगे इसकी तिथि तय नहीं हुई है।
दरअसल, वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच लगाए गए हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक, दोनों ट्रेनों में 4-4 कोच बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत होगी। इसके लिए पुराना रैक बदलकर नया रैक आएगा। नई वंदे भारत (गाड़ी संख्या-22415) सुबह छह बजे और पुरानी (गाड़ी संख्या-22435) दोपहर तीन बजे रवाना होती है।
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, 1150 यात्री क्षमता वाली इन ट्रेनों में प्रतिदिन वाराणसी से 900 से 1000 पैसेंजर विभिन्न स्टेशनों को जाते हैं। इससे आगे प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में यह ट्रेन फुल हो जाती है। समयबद्ध परिचालन, अत्याधुनिक सुविधा और नए सेफ्टी फीचर से लैस इस ट्रेन के कोच बढ़ाने की मांग काफी दिनों से हो रही थी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रति ट्रेन चार कोच बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।
बढ़े कोचों में 200 से 300 यात्री सफर करेंगे उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सेमी हाईस्पीड ट्रेन की संरचना इस तरह की है कि अन्य गाड़ियों की तरह इसमें अलग से कोच नहीं जोड़े जा सकते हैं। इसलिए पुराना रैक दिल्ली आएगा। बदले में 20 कोच का नया रैक जल्द पटरियों पर उतरेगा। वंदे भारत के बढ़े रैक अगर एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और चेयरकार (सीसी) हुए तो 200 से 300 तक यात्री बैठ सकेंगे।