PM Modi in Varanasi: वाराणसी में सिडनी जैसा एयरपोर्ट बनाया जाएगा। जिसकी आधारशिला देश के पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे। इसके साथ ही पीएम द्वारा कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi in Varanasi पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं। इस दिन वो अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी वाराणसी में सिडनी की तर्ज विकसित किए जाने वाले एयरपोर्ट की आधारशिला भी इसी दिन रखेंगे। इसके अलावा शंकर आई हॉस्पिटल का लोकार्पण भी किया जाएगा।
1300 करोड़ की 17 परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी काशीवासियों को 1300 करोड़ रुपये की 17 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। तीसरी बार बनारस का सांसद चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का यहां दूसरा दौरा होगा। इन परियोजनाओं में सबसे खास है बनारस के लाला बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित करना। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत न्यू टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा 90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार शंकर आई हॉस्पिटल और 200 करोड़ रुपये से बनकर तैयार सिगरा स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
काशी में साढ़े पांच घंटे रहेंगे PM मोदी
PM Modi in Varanasi: पीएमओ की तरफ से प्रशासन को मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक दिनी प्रवास पर 20 अक्टूबर को काशी में साढ़े पांच घंटे बिताएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले रिंग रोड किनारे हरिहरपुर में नवनिर्मित शंकर नेत्रालय जाएंगे, जहां वे कांचि कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से आशीर्वाद लेंगे। शंकर आई हॉस्पिटल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से शहर में आकर काशीवासियों के बीच भी जाएंगे।