वाराणसी

महाकुंभ जा रही कार का भीषण एक्सीडेंट, महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा, 6 की मौत

Highway Accident: वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक और जीप की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में आगे सीट पर बैठी महिला का सिर कटकर सड़क पर गिर गया।

2 min read
Feb 21, 2025

Accident News: वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर कर्नाटक की कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसकी वजह से पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। कार में बैठे श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे थे। हाईवे पर श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कार में सवार थे 11 लोग

यह हादसा शुक्रवार सुबह जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुआ। क्रूजर जीप में करीब 11 लोग सवार थे, जो कर्नाटक के रहने वाले थे। कार पर भी कर्नाटक का नंबर था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि  जीप की स्पीड काफी तेज थी। इसके साथ ही, आशंका जताई जा रही है कि जीप चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से ट्रक से जीप टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर के दूसरी तरफ वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया।

कार में फंसे लोग

चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने श्रद्धालुओं को कार से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद, क्रेन की मदद से ट्रक और जीप को अलग किया गया। क्रुजर जीप को काटकर घायल परिजनों को जीप से बाहर निकाला गया।

सड़क पर दूर गिरा महिला का सिर

इस हादसे में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी महिला का सिर कटकर सड़क पर गिर गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि शायद हादसे के समय महिला का सिर खिड़की से बाहर होगा। इस वजह से हादसे के बाद सिर कटकर गिर गया। 

मौके से ट्रक ड्राइवर फरार

जब यह हादसा हुआ तो ट्रक ड्राइवर मौजूद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे से 2 घंटे पहले ही ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर ट्रक को खड़ा कर दिया था। ट्रक ड्राइवर ने नजदीक के एक दुकानदार को बताया कि ट्रक खराब हो गया है और फिर ड्राइवर थोड़ी दूर जाकर सो गया। हालांकि, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर