Ganga Aarti in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर बदल गया आरती का स्थान, गंगा आरती में शामिल होने के पहले ले लें यह जानकारी दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर आरती स्थल बदल दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गंगा नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है। अब पानी का बहाव आरती स्थल तक पहुंच गया है।
Ganga Aarti in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर बदल गया आरती का स्थान, गंगा आरती में शामिल होने के पहले ले लें यह जानकारी वाराणसी से दोनों घाटों पर अब निर्धारित स्थल से कुछ पीछे ऊंचाई वाली जगह पर गंगा आरती की जाएगी। गंगा में 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है।
सोमवार से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई। यहां 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा की तेजी से गंगा में पानी बढ़ने लगा है। गंगा का पानी दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट के आरती स्थल तक आ चुका है। इसी कारण से दोनों ही घाटों पर आरती का स्थान बदलना पड़ा है। अब निर्धारित स्थल से कुछ पीछे की ओर ऊंचाई वाली जगह पर आरती की जाएगी।
सेवा निधि की तरफ से दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल तक पानी पहुंचने की वजह से आरती करने के लिए दूसरी जगह चुनी गई है। आपको बता दें कि वाराणसी में गंगा वार्निंग प्वाइंट 70.2 मीटर और डेंजर प्वाइंट 71.2 मीटर है।