
जिलाधिकारी और एसपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन कराया और मृतक चालक की बॉडी बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी सामने आई है कि 4इंची ब्लास्टिंग होने से खदान धंस गई।
गोंडा गांव के पास भौरा पहाड़ में सुबह 4इंची ब्लास्टिंग होने से खदान धंस गई। हादसे में जेसीबी आपरेटर मलबा गिरने से दब गया। घंटों तक रेस्क्यू करने के बाद ड्राइवर को मलबे से बाहर निकाला गया। जानकारी सामने आई है कि अभी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। डीएम शिवशरनप्पा जीएन ने बताया कि गोड़ा गांव के करीब पहाड़ में माइनिंग का काम चल रहा था जहां पत्थर की खदान धंस गई थी। इसमें एक ऑपरेटर की दबने से मौत हो गई। जिलाधिकारी ने स्वयं घटनास्थल पर रहकर रेस्क्यू कराया। मौके पर एसपी अरुण कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव के ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि 4 इंची अबैध ब्लास्टिंग के चलते खदान फट गई जिससे वह धंस गई। मृतक का नाम राकेश कुमार है जिसकी उम्र 26 साल है। प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया, ‘पहाड़ों में जितनी भी खदानें चल रही हैं सब मानक विहीन चल रही हैं। खनिज अधिकारी की मिलीभगत से अवैध 4 इंची ब्लास्टिंग की जा रही है। गांव के कई घरों में दरारें भी आ गई हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Published on:
28 Jul 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
