Heavy Rain alert in UP: चक्रवाती तूफान 'यागी' खत्म होने से पहले और खतरनाक होगा। यागी ने हवा का रुख बदल दिया है। इससे वायुमंडल में एक दबाव का क्षेत्र बन गया। अब यह क्षेत्र उत्तर की ओर विस्तार ले रहा है। इसके असर से उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश 17 जिलों में भारी बारिश और 30 जिलों में वज्रपात की भी प्रबल संभावना है।
UP rain Update: मौसम विभाग ने बताया कि यागी तूफान की नमी और ऊर्जा से एक चक्रवाती स्थिति बनी है, जो 14 सितम्बर से ही और गहरा गई है। यह पश्चिम बंगाल होते हुए रविवार तक कोलकाता के आगे निकल गया। यह पश्चिम बंगाल से आगे झारखंड होते हुए आगे बढ़ रहा है। मंगलवार तक इसका असर मध्य उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा देखने को मिलेगा। जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दो दिन यानी 48 घंटे तक प्रदेश में भारी बारिश (heavy rain alert) की चेतावनी जारी की है।
यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Heavy rain weather alert: यागी तूफान के कारण बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है।
यूपी के इन 30 जिलों में वज्रपात की संभावना
Heavy rain alert: उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानी ने दी जानकरी heavy Rain in up: वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'यागी' के अवशेष ने उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में आविर्भूत होने से प्राप्त नमी एवं ऊर्जा के प्रभाव से अवदाब के रूप में 13 सितंबर की रात बांग्लादेश तट को पार किया। 14 सितंबर की सुबह और घनीभूत होकर तटवर्ती पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर गया।इसके प्रवेश से यूपी का मौसम तेजी से करवट लेगा।