UP Weather: यूपी का मौसम फिर से बड़ा बदलाव लेने जा रहा है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 29 जिलों मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 40KM की तेज रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम के इस नए रूप से किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
UP Weather alert: यूपी में गुरुवार को मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के द्वारा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात की भी संभावना जताई है। अनुमान है इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम के इस बदले रूख से तापमान में भी गिरावट आएगी। माना जा रहा है कि मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही हुई तो किसनों को बड़ी मुसीबत उठानी पड़ सकती है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार बृहस्पतिवार को यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, शामली और सहारनपुर में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
प्रयागराज में सुबह से ही बदला है मौसम
प्रयागराज में बृहस्पतिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज साफ है। यहां की सुबह धूप की बजाय बारिश से शुरू हुई। कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है और मौसम सुहाना बना हुआ है।