Vande bharat: वाराणसी के यात्रियों को अब रेल यात्रा में एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अब वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी रुकेगी। यह सुविधा 27 मार्च से 26 अप्रैल तक उपलब्ध होगी, जिसके दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट स्टेशन पर ठहरेगी।
Vande Bharat Express: सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, 02270 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुलतानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर होते हुए रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं, छपरा से 02269 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी और सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी कैंट, सुलतानपुर होते हुए सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
Pयह नई व्यवस्था यात्रियों को अधिक सुविधा और कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो वाराणसी से लखनऊ और छपरा के बीच यात्रा करते हैं।