वाराणसी

भांग के नशे में कांवरिया ने मंदिर से त्रिशूल लाकर साथ‍ियों पर किया हमला, कई हुए घायल

Kanwariya Attack: सावन में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए कांवरियों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है। इसी बीच वाराणसी के प्रह्लाद घाट इलाके में भांग के नशे में एक कांवरिए ने मंदिर से त्रिशूल निकालकर दो साथी कांवरियों पर हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025

Kanwariya Attack: सावन का महीना शुरू होते ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ मंदिरों में उमड़ने लगी है। लेकिन इस बीच कुछ जगहों पर कांवरियों के उपद्रव की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ये पूरा मामला वाराणसी का है, जहां एक कांवरिया ने भांग के नशे में मंदिर से त्रिशूल निकालकर अपने ही दो साथी कांवरियों पर हमला कर दिया। यह घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट इलाके की है। सोमवार की तड़के करीब तीन बजे पंचमुखी महादेव मंदिर के बाहर कुछ कांवरिए लाउडस्पीकर पर तेज़ गाने बजाकर नाच रहे थे।

त्रिशूल से दो कांवरिया पर किया हमला 

इसी दौरान एक कांवरिया गुस्से में आकर मंदिर के अंदर गया और वहां रखी लोहे की त्रिशूल लेकर बाहर आ गया। उसने दो अन्य कांवरियों पर त्रिशूल से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उन पर भी त्रिशूल लेकर दौड़ पड़ा। इसके बाद लोगों ने मिलकर उसे किसी तरह काबू में किया और पुलिस को सूचना दी।

भांग के नशे में था कांवरिया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवरियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया और आरोपी को थाने ले गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप सोनकर बताया। पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाला कांवरिया भांग और गांजे के नशे में था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और उसे सुरक्षा कारणों से थाने में ही रखा गया है। इस तरह की घटनाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन कुछ उपद्रवी अब भी बेलगाम नजर आ रहे हैं।

Published on:
21 Jul 2025 10:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर