वाराणसी

Varanasi News: जेल अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर का हुआ ट्रांसफर, लगाए थे गंभीर आरोप

अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का ही शासन द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया है। मीना कन्नौजिया का ट्रांसफर वाराणसी जेल से सीधे नैनी जेल किया गया गया है।

less than 1 minute read
Mar 17, 2025

वाराणसी जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का ही शासन द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया है। मीना कन्नौजिया का ट्रांसफर वाराणसी जेल से सीधे नैनी जेल किया गया गया है। इसके पहले मीना कन्नौजिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी करके वाराणसी जेलर उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे।

वीडियो वायरल


एक दिन पहले ही डिप्टी जेलर का वीडियो और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जो कि वायरल हो रहा है। इस बीच रविवार को डीआईजी जेल की संस्तुति पर मीना कन्नौजिया का नैनी जिला जेल तबादला कर दिया गया। जेल अधीक्षक पर पहले भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं।


अपने शिकायती पत्र में मीना कन्नौजिया ने कहा है कि जेल अधीक्षक उनको अपने आवास पर आने के लिए मजबूर करते थे। उनके मन करने पर वह उनका मानसिक उत्पीड़न करते थे। कार्य स्थल पर भी वो अश्लील बातें किया करते थे।यहां तक कि वह उनके पहनावे पर भी टिप्पणी करते थे। उन्होंने कहा कि जब वह सदरी पहनती थीं तो कहते थे तुम्हे चुनाव लडना है क्या??? इसके अलावा मीना कन्नौजिया ने कहा कि वह हर समय जातिगत बातें करते थे और कहते थे कि मैं ठाकुर हूं,योगी का रिश्तेदार हूं। मैं चुनाव लड़ कर जेल मंत्री बनूंगा और सब कुछ मेरे हिसाब से ही होगा।

Also Read
View All

अगली खबर