वाराणसी

बादलों की जगह आई चिलचिलाती धूप, उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग

मानसूनी बारिश कम होने से आसमान से बादल छंट गए हैं और अब तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। सिर्फ तीन दिनों में तापमान करीब 8 डिग्री तक बढ़ गया है। शनिवार को सुबह से ही तेज धूप रही और लोग पसीने से भीगते नजर आए।

2 min read
Jul 20, 2025
Bihar Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा। (photo credit-patrika)

मानसूनी गतिविधियां धीमी पड़ने के कारण अब आसमान से बादल धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं और उसकी जगह तीखी धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। तीन दिनों में तापमान में करीब 8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बढ़ती उमस से लोग बेहाल 

 शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और दिन भर तीखी धूप ने लोगों को झुलसा कर रख दिया। सड़कों पर निकलते ही पसीने से तर-बतर होना आम हो गया। शहर के कई इलाकों में लोग गर्मी और उमस से परेशान नजर आए। हालांकि दोपहर के वक्त कुछ देर के लिए बादल छाए, जिससे हल्की राहत महसूस की गई।

तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी 

बीते 24 घंटे में प्रयागराज का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस कम होकर भी 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है।

बाबतपुर क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई और यह 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ यह 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है।

नमी ने और बढ़ाई तकलीफ

शहर में आर्द्रता का स्तर 87 से 64 प्रतिशत और बाबतपुर में 76 से 58 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे चिपचिपी गर्मी और अधिक महसूस हुई। बढ़ती नमी और तेज धूप के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। अच्छी बारिश की उम्मीद अगले सप्ताह के मध्य से की जा रही है। उन्होंने बताया कि असम के पास एक निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी दिशा और प्रभाव का सही अनुमान रविवार दोपहर तक लगाया जा सकेगा।

फिलहाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में स्थानीय प्रभाव के कारण कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन बड़े स्तर पर राहत अभी दूर दिख रही है। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि गर्मी और उमस से बचने के लिए सावधानी बरतें और धूप में बाहर निकलने से बचें।

Published on:
20 Jul 2025 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर