Varanasi: यूपी के वाराणसी में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन ने एक नया कदम उठाया है। जिले के 57 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाए जाने की योजना बनाई गई है, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके। इन लाइटों का संचालन सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किया जाएगा, जिससे पूरे शहर की ट्रैफिक निगरानी और नियंत्रण को बेहतर बनाया जा सके।
Varanasi News: वाराणसी में अभी तक जिले में 21 चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों का संचालन हो रहा है, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए अब 57 नए चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इस योजना के लिए पुलिस अधिकारियों ने चौराहों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी है, और अनुमति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, और अनुमान है कि मई महीने से ट्रैफिक लाइटों का काम शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया था। इसके बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह सामने आया कि जिले में 100 से अधिक चौराहे हैं, जहां ट्रैफिक सिग्नल की जरूरत है। इस पर पुलिस और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से सर्वे किया और पहले चरण में 57 चौराहों को चुना। इन चौराहों पर रास्ते की संकरी स्थिति और आवागमन में भारी दबाव को देखते हुए, उन्हें थोड़ा चौड़ा भी किया जा सकता है ताकि लाइटों के लागू होने के बाद यातायात को सुगमता से चलाया जा सके।
ये चौराहे होंगे शामिल
शहर के प्रमुख चौराहों में कबीरचौरा तिराहा, मैदागिन चौराहा, रामनगर चौराहा, बेनियाबाग चौराहा, महमूरगंज तिराहा, लोहटिया, पिपलानी कटरा, इंग्लिशया लाइन तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, और नदेसर तिराहा जैसे प्रमुख चौराहे शामिल होंगे। इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्याओं से राहत मिलेगी।