विदिशा

जहरीले जीव-जंतु पकड़ने का शौकीन था शख्स, करतब दिखा रहा था तभी कोबरा ने डसकर मार डाला

Cobra Attack : कोबरा के डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे विदिशा रेफर कर दिया। लेकिन, घर वाले उसे अस्‍पताल न ले जाते हुए झाड़फुक कराने ले गए। इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read

Cobra Attack : बारिश के दिनों में खुले इलाकों में अकसर घरों में जहरीले सांप निकलते रहते हैं। इन्हें बिना प्रशिक्षण के कई युवा पकड़ने की कोशिश करते हुए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले गजबासौदा में सामने आया। यहां कोबरा के काटने के बाद लापरवाही के चलते झाड़-फूंक के चक्कर में फंसकर एक युवक की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड नंबर-14 इंद्रानगर शांतिनाथ जिनालय वाली गली में रहने वाला 40 वर्षीय सल्लू कुशवाह इलाके के जहरीले जीव-जन्तुओं को पकड़ने का काम करता था। शनिवार को उसने पचमा के पास एक बावड़ी से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। वो उस सांप को पकड़कर अपने साथ ले आया, जहां पर वो उस जहरीले कोबरा सांप के साथ करतब दिखाता रहा। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। बाद में सल्लू उस सांप को बोरी में रखकर प्राथमिक उपचार के लिये शासकीय जनचिकित्सालय पहुंचा।

इलाज के बजाए झाड़फूंक में लगे घर वाले, मौत

इसके बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरु किया। हालत बिगड़ने पर उसे विदिशा रेफर कर दिया गया। लेकिन, घर वाले उसे विदिशा अस्पताल ना ले जाते हुए झाड़ - फूंक कराने के चक्कर में लग गए। ऐसे में कोबरा का जहर शरीर में फैलने और समय पर पर्याप्त इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई।

Published on:
22 Aug 2024 04:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर