
Kinner Dance Video :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जब किन्नरों का पारंपरिक जुलूस बुधवार को शहर के बुधवारा और मंगलवारा से होकर निकला तो जगह-जगह लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आई। जुलूस में किन्नरों के साथ-साथ कई लोग भी शामिल होकर चल रहे थे। सज संवरकर किन्नर इस जुलूस में अलग-अलग मॉडल और अभिनेत्रियों का गेटअप बनाए हुए थे। वहीं, लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ देखने को मिली।
भादो माह की दूज पर बुधवार को किन्नरों द्वारा पर्परागत जुलूस निकाला गया। इसमें कई किन्नर सोने के आभूषण पहनकर और सिर पर भुजरियां रखकर चल रहे थे। कोई श्रद्धा कपूर के गेटअप में था तो कोई दीपिका और कंगना के गेटअप में नजर आ रहा था। फिल्मी गीतों पर किन्नर डांस कर रहे थे। लोग भी किन्नरों के साथ फोटो खिचवाने और सेल्फी लेने के लिए मिन्नते कर रहे थे।
दोपहर में मंगलवारा और बुधवारा से दोनों जुलूस भवानी चौक सोमवारा पहुंचे। आमतौर पर यहा जुलूस काफी देर तक खड़ा रहता है, ऐसे में चौराहे पर काफी समय तक जाम की स्थिति बन जाती है। इस बार जुलूस को चौराहे पर ज्यादा देर रुकने नहीं दिया गया, जब जुलूस यहां पहुंचा था, तब जरूर तकरीबन 15 मिनट तक जाम की स्थिति बनी थी।
जुलूस भवानी चौक सोमवारा, इमामी गेट, रायल मार्केट, लालघाटी पर स्थित गुफा मंदिर पहुंचा। यहां सामूहिक रूप से देश, प्रदेश और शहर की तरक्की के लिए दुआ की गई। इस मौके पर किन्नर पल्लवी, किन्नर आकांक्षा, मुस्कान समेत अनेक किन्नर मौजूद रहे।
Updated on:
22 Aug 2024 10:54 am
Published on:
22 Aug 2024 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
