mp news: पड़ोसी से हुए विवाद के बाद एक पड़ोसी ने दूसरे के घर में जहरीला सांप छोड़ दिया, सामने आया सांप छोड़ने का वीडियो...।
mp news: आपने अक्सर पड़ोसियों के बीच विवाद होने के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि किसी ने पड़ोसी से विवाद होने के बाद उसके घर में जहरीला सांप छोड़ दिया हो। जी हां ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है। जहां पड़ोसियों में हुए विवाद में जहरीले सांप की एंट्री हो गई और पड़ोसी से बदला लेने के लिए दूसरे पड़ोसी ने उसके घर में जहरीला सांप छोड़ दिया।
देखें वीडियो-
पड़ोसियों के विवाद में जहरीले सांप की एंट्री का ये मामला विदिशा जिले के रंगियापुरा का है। पड़ोसी के घर में जहरीला सांप छोड़ने का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स घर के बाहर डिब्बे से जहरीला सांप पड़ोसी के घर में छोड़ता नजर आ रहा है और डिब्बे से निकलते ही जहरीला सांप भी लहराते हुए भागता दिख रहा है।
रंगियापुरा निवासी आशू खान शनिवार दोपहर को एक डिब्बे में जहरीले सांप को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले सर्प मित्र हाफिज कुरैशी ने शुक्रवार की रात उसके घर के बाहर दो जहरीले सांप छोड़े। जिनमें से एक उनके घर के अंदर घुस गया था जिसे उन्होंने डर के कारण मार दिया। वहीं दूसरा सांप मोहल्ले में घूम रहा था जिसे अन्य व्यक्तियों की मदद से उसने पकड़ा है। आशू का आरोप है कि पड़ोसी सर्प मित्र लंबे समय से इसी तरह से उसके परिवार वालों को डरा धमका रहा है। तो वहीं सर्प मित्र हाफिज कुरैशी न भी अन्नू हुसैन व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायतें मिली हैं और जांच की जा रही है।