विदिशा

शिक्षक भर्ती में होगी स्पोर्ट्स टीचर पद की बढ़ोतरी! अभ्यर्थियों बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

teacher recruitment in mp: विदिशा में शारीरिक शिक्षा अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में खेल शिक्षक पद बढ़ाने की मांग की। बीपीएड संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
विदिशा में शारीरिक शिक्षा अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में खेल शिक्षक पद बढ़ाने की मांग (फोटो AI द्वारा बनाई गई)

teacher recruitment exam in mp: हाल ही में संपन्न हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में शारीरिक शिक्षकों के पदों को बढाने की मांग को लेकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों ने बीपीएड संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज भार्गव का कहना है कि नई शिक्षा नीति 2020 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश में इस विषय के तहत कोई विशेष महत्व नहीं दिया जा रहा है।

19 साल पहले निकाली गई थी आखरी भर्ती

वर्ष 2006 के बाद से शारीरिक शिक्षा के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खेल शिक्षक की भर्ती बहुत कम पदों पर की जा रही है, जिससे कई अभ्यार्थियों के लिए उम्र के कारण यह आखिरी मौका ही है। जिसमें उनकी गलती नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश में 19 वर्षों बाद यह भर्ती निकाली गई है।

जबकि एक और राजपत्र में माध्यमिक खेल शिक्षक के 507 और प्राथमिक खेल शिक्षक के 1037 पद स्वीकृत होने के बावजूद जनजातीय कार्य विभाग में पद शामिल नहीं किए गए हैं। अभ्यार्थियों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर इतनी रिक्तियां प्रदर्शित की जा रही हैं, तो भर्ती प्रक्रिया कम पदों पर क्यों हो रही है।

अभ्यर्थियों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

अभ्यार्थियों ने सरकार से अपील की है कि खेल शिक्षक की भर्ती में पद वृद्धि की जाए ताकि शासकीय स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

Published on:
05 Jun 2025 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर