जांजगीर चंपा

अकलतरा पुलिस ने अलग अंदाज में मनाया आजादी का पर्व, डीजे की धुन में पहले थिरके फिर शहर में निकाली रैली

अकलतरा पुलिस ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़े अनोखे अंदाज में मनाया है। जो पूरे जिले में बहुत ही अच्छी सुर्खियां बटोरी। पहले तो थाना परिसर में डीजे के देशभक्ति की धुन में जमकर थिरके फिर नगर में तिरंगे झंडे हाथ में लेकर जमकर जश्न मनाया। जो पूरे जिले में अच्छी सुर्खियां बटोरी।

2 min read
अकलतरा पुलिस ने अलग अंदाज में मनाया आजादी का पर्व, डीजे की धुन में पहले थिरके फिर शहर में निकाली रैली

जांजगीर-चांपा। ऐसा पहली बार देखा गया जब पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति में जमकर थिरके। बड़ी बात यह रही कि छोटे बड़े के भेदभाव की खाई को कोने में रखकर टीआई, एसआई से लेकर आरक्षकों ने एक साथ आजादी का जश्न मनाया। सभी के हाथों में तिरंगे झंडे थे और सभी एक साथ थाना परिसर के बाहर झूमकर नाचे। इसके बाद पूरे शहर में रैली निकाली। इस माहौल को देखकर अकलतरा के नगरवासी हैरत में थे। देशभक्ति की भावना को देखते हुए नगर के लोगों ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करने नहीं चूके। शहरवासी भी यही बोलते फिर रहे थे कि पुलिसकर्मियों की यह भवना निश्चित ही तारीफे काबिल है। वहीं थाना प्रभारी लखेश केंवट का कहना है कि देशभक्ति के लिए हममे अलग तरह का जज्बा दिखाने की ललक थी शो कर दिया। इससे नगर में अच्छा संदेश गया है। वहीं पुलिस अफसरों ने भी इसकी जमकर प्रशंसा की है।
इधर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित
भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया द्वारा सम्मानित किया गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि शिवकुमार डहरिया द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी को उत्तम अनुशासन का परिचय देने, थाना प्रभारी चंद्रपुर सतरूपा तारम को थाना संबंधी कार्यों का उत्तम संपादन एवं कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा को कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर बेहतर तरीके से परिस्थितियों को नियंत्रित करने, उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे थाना प्रभारी पामगढ़ को उत्कृष्ट विवेचना एवं अपराधों का निराकरण करने, सउनि नरेन्द्र सिंह बंजारे, कार्यालय पुलिस अधीक्षक को कार्यालयीन कार्यों का उत्तम निष्पादन करने, प्रधानआरक्षक लालाराम खुंटे, थाना डभरा को समंस वारंट तामीली में विशेष कार्य करने, महिला प्रधान आरक्षक बिन्दुमति राज थाना सक्ती को अपराधों की बेहतर विवेचना कर प्रकरणों का निराकरण करने एवं आर. शनी जोशी थाना मालखरौदा को आपरेशन राहुल रेस्क्यू के द्वारा बालक के बोरवेल में गिर जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर एवं आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्था कर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Published on:
16 Aug 2022 09:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर