विदेश

चीन में रोड एक्सीडेंट, 3 लोगों ने गंवाई जान

China Road Accident: चीन में आज एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Road accident in China

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। रोड एक्सीडेंट का ऐसा ही एक मामला चीन (China) में सामने आया है। आज, शनिवार, 10 अगस्त को चीन के इनर मंगोलिया (Inner Mongolia) स्वायत्त क्षेत्र में यह हादसा हुआ। इस क्षेत्र की राजधानी होहोट (Hohhot) में एक राजमार्ग पर सुबह लोकल समयानुसार करीब 6:30 बजे दो व्हीकल्स की टककर की वजह से यह हादसा हुआ।

3 लोगों ने गंवाई जान

चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के होहोट में आज सुबह हुए इस रोड एक्सीडेंट की वजह से मौके पर आग भी लग गई। इस रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई।

1 व्यक्ति घायल

इस हादसे में 1 व्यक्ति घायल हो गया। घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

मामले की जांच शुरू

दो व्हीकल्स की टक्कर की वजह से हुए इस एक्सीडेंट के कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि यह हादसा किस वजह से हुआ, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, पर मामले की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने की मालदीव के मंत्रियों से मीटिंग्स, की अहम विषयों पर चर्चा





Also Read
View All

अगली खबर