विदेश

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा तुर्की, घरों से निकले लोग, जानें कितनी थी तीव्रता

Earthquake: भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलनी लगीं। इससे लोग दहशत में आ गए और चीखते-चिल्लाते सड़कों पर निकल आए। 

2 min read
Apr 23, 2025
Earthquake (File Photo)

Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से बुधवार को तुर्की कांप उठा है। तुर्की की आपतकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि इस्तांबुल के पास रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में केंद्रित भूकंप को आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया।

हजारों इमारतों को कराया खाली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज भूकंप के बाद हजारों इमारतों को खाली कराया गया है। इस भूकंप का असर ग्रीस, रोमानिया और बुल्गारिया में भी महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलनी लगीं। इससे लोग दहशत में आ गए और चीखते-चिल्लाते सड़कों पर निकल आए।

लोगों से की इमारतों से दूर रहने की अपील

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता की पुष्टि करते हुए बताया कि यह 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था। इसके बाद कई झटके आए, जिनमें से एक की तीव्रता 5.3 थी। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने लोगों से इमारतों से दूर रहने की अपील की। एएफएडी ने क्षेत्र के लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने की चेतावनी दी है।

मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि इस्तांबुल के मरमारा सागर के सिलिवरी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। एफएडी और हमारे संबंधित संस्थानों की सभी टीमों ने भूकंप के बारे में फील्ड स्कैन शुरू कर दिया, जिसे आसपास के प्रांतों में भी महसूस किया गया। अल्लाह हमारे देश और हमारे राष्ट्र को आपदाओं से बचाए।

2023 में आया था 7.8 तीव्रता वाला भूकंप

बता दें कि 6 फरवरी 2023 को 7.8 तीव्रता वाला तेज भूकंप आया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही एक दूसरा बड़ा भूकंप आया, जिसने दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी तुर्की के 11 प्रांतों को तबाह कर दिया। भूकंप से कई इमारते नष्ट हो गई और 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। 

Also Read
View All

अगली खबर