विदेश

लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई के दौरान अब तक 8 इज़रायली सैनिकों की मौत

Israel-Hezbollah Conflict: हिज़बुल्लाह के खिलाफ लेबनान में इज़रायल की कार्रवाई जारी है। हालांकि इसमें इज़रायली सेना को भी नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Israeli soldiers in Lebanon

इज़रायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) में एयरस्ट्राइक्स करते हुए आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) पर कहर बरपा दिया है। इज़रायली हमलों में हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही अन्य कई कमांडरों और आतंकियों की मौत हो गई है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह को ठिकानों पर हमले कर रही है। इतना ही नहीं, अब इज़रायली सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना हिज़बुल्लाह के आतंकियों को निशाना बना रही है। लेकिन इस जंग में इज़रायली सेना को भी नुकसान हुआ है।

जंग में अब तक 8 इज़रायली सैनिकों की मौत

इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है और अब आतंकियों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। हालांकि इस जंग में इज़रायल के 8 सैनिकों की मौत हो गई है। इज़रायली सेना ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और साथ ही जंग में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। जंग में मरने वाले इज़रायली सैनिकों के नाम कैप्टन ईटन इत्ज़ाक ओस्टर, कैप्टन हेरल एटिंगर, कैप्टन इताई एरियल गियाट, सार्जेंट फर्स्ट क्लास नोम बरज़िले, सार्जेंट फर्स्ट क्लास या मंटज़ूर, सार्जेंट फर्स्ट क्लास नज़र इटकिन, स्टाफ सार्जेंट अल्मकेन टेरेफ़े और स्टाफ सार्जेंट इदो ब्रॉयर हैं।

Also Read
View All

अगली खबर