Cannabis Seized: मोरक्को की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में भांग जब्त की है।
दुनिया में नशा करने वालों की कमी नहीं है और न ही नशे का सौदा करने वालों की। नशे के सौदागर तो इंटरनेशनल लेवल पर इसकी तस्करी करते हैं। दुनियाभर के लगभग सभी देशों में नशे का यह सामान पहुंचाया जाता है। हालांकि इस इंटरनेशनल तस्करी को देखते हुए पुलिस और अन्य एजेंसियाँ भी सतर्क रहती हैं और समय-समय पर कार्रवाई भी करती हैं। हाल ही में मोरक्को (Morocco) में कुछ ऐसा ही हुआ। पुलिस ने भारी मात्रा में भांग राल जब्त की है।
8 टन से ज़्यादा भांग जब्त
मोरक्को में लोकल पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को पश्चिमी बंदरगाह शहर सफी में कार्रवाई करते हुए 8.1 टन भांग राल जब्त की। ये मालवाहक ट्रक में थी जिन्हें छिपाकर पैक किया गया था। ये समुद्र के माध्यम से इंटरनेशनल शिपमेंट के लिए भेजी जा रही थी।
21 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
मोरक्को में तस्करी को रोकने के प्रयास जारी
मोरक्को में इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग रोकने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए देशभर की पुलिस और सुरक्षा अधिकारी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे देश में उत्पादित भांग की दूसरे देशों में होने वाली तस्करी को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- सेना ने बॉर्डर पर मार गिराए दो आतंकी