Actor Shanto Khan Murder: एक्टर और उनके पिता हिंसक भीड़ के हाथ लग गए और भीड़ ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला।
Actor Shanto Khan Murder: मशहूर एक्टर शांतो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। रूह कंपा देने वाला ये हाईप्रोफाइल केस बांग्लादेश में हुआ। बांग्लादेश के हालात इन दिनों बेहद अस्थिर हैं। तख्तापलट के बाद तो यहां पर हालात और बिगड़ गए। इसी भीड़ ने बांग्लादेश के चांदपुर में बीती रात उनकी और उनके पिता सेलिम खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उनके पिता भी प्रसिद्ध बांग्लादेशी प्रोडक्शन हाउस के मालिक थे।
शांतो खान और उनके पिता की हत्या पर बांग्लादेश का फिल्म जगत ही नहीं बल्कि भारत का सिनेमा भी काफी दुखी है। उनकी हत्या पर कोलकाता फिल्म उद्योग के सदस्यों ने इस दुख जताया और हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के मामले पर टिप्प्णी नहीं की उन्होंने कहा कि ये दूसरे देश का आंतरिक मामला है। शांतो खान ने भारत की कई बंगाली फिल्म में काम किया है।
बंगाली सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता राजताभा दत्ता ने कहा कि वो ये खबर सुनकर स्तब्ध रह गए कि अभिनेता शांतो खान और उनके पिता की हत्या कर दी गई। हम उन हालातों को नहीं जानते जिनके चलते उनकी मौत हुई।
बता दें कि दत्ता ने शांतो के साथ 2022 की बांग्लादेशी फिल्म 'बिखोव' (आक्रोश) में काम किया है। शांतो ने 2019 में 'प्रेम चोर' से डेब्यू किया और बाद में 2021 में 'पिया रे', 2023 में 'बुबुजान' और 2024 में 'एंटो नगर' में काम किया। शांतो ने मॉडलिंग से फिल्म जगत में कदम रखा था। 2021 में फिल्म 'तुंगीपारर मिया भाई' में युवा बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ( शेख हसीना के पिता) की भूमिका निभाई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शांतो खान के पिता सेलिम खान शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के निष्कासित नेता थे, जिसके समर्थकों पर पिछले कई दिनों से हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश में अवामी लीग सरकार का नेतृत्व कर रहीं शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है और अब वो भारत में हैं।