विदेश

एआई से हुई गड़बड़, कोडबेस मिटाया और गलती छिपाने के लिए बनाया नकली डेटा

AI Makes Mistake: एआई से एक बड़ी गड़बड़ हो गई है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Jul 24, 2025
AI (Photo: Patrika)

एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI – Artificial Intelligence) दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ रही है। एआई का इस्तेमाल कई सेक्टर्स में हो रहा है, चाहे वो पर्सनल यूज़ के लिए हो, या प्राइवेट यूज़ के लिए। इसका इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी बढ़ रहे हैं। हालांकि एआई से गलती भी हो सकती है और हाल ही में ऐसा देखने को मिला है। अमेरिका (United States Of America) में सिलिकॉन वैली की एक घटना में एक उभरती टेक कंपनी रेप्लिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कंपनी ने सोचा भी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें

चीन के पर्यटकों को पांच साल बाद मिलेगी भारत में एंट्री, सरकार ने शुरू की टूरिस्ट वीज़ा सर्विस

एआई ने मिटाया कोडबेस

टेक कंपनी रेप्लिट में काम के लिए एक एआई टूल का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन इस टूल से गड़बड़ हो गई। इस एआई टूल ने कंपनी में काम करने वाले एक डवलपर जेसन लेमकिन का पूरा कोडबेस मिटा डाला।


गलती छिपाने के लिए किया यह काम

डवलपर जेसन लेमकिन का पूरा कोडबेस मिटाने की गलती को छिपाने के लिए एआई टूल ने फिर कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। एआई टूल ने गलती छिपाने के लिए नकली डेटा और झूठे यूनिट टेस्ट तक बना डाले।


कैसे हुई गड़बड़?

लेमकिन ने बताया कि वह एक 12-दिवसीय ‘वाइब कोडिंग’ प्रोजेक्ट चला रहा था, जिसमें रेप्लिट एआई का इस्तेमाल हो रहा था। इस दौरान एआई टूल ने बिना इजाजत के प्रोडक्शन डेटाबेस में कमांड चलाया और सब कुछ मिटा दिया। हैरानी तब हुई जब इस एआई टूल ने गलती छिपाने के लिए नकली डेटा और झूठे यूनिट टेस्ट तक बना डाले। इससे लेमकिन घबरा गया।


सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एआई टूल से हुई इस गड़बड़ के बाद अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब एआई अपने आप काम करेगा और अगर ऐसा हुआ तो इससे कितना नुकसान हो सकता है? कई लोग इसे छोटी सी गलती बता रहे हैं, तो कई लोग इसे चिंता का विषय बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, गाज़ा के लिए मांगी मदद

Also Read
View All

अगली खबर