वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक होता है, यह बात सभी जानते हैं। पर क्या आपको पता है, इसकी वजह से एक घातक बीमारी हो सकती है।
वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बेहद ही गंभीर समस्या है, जिसका असर लगभग हर देश में देखने को मिलता है। कहीं ज़्यादा, तो कहीं कम, पर वायु प्रदूषण लोगों की परेशानी की वजह बना हुआ है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा असर पड़ता है और यह बात किसी से छिपी नहीं है। वायु प्रदूषण से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च में इससे जुड़ी एक नई बात का खुलासा हुआ है, जो हैरान करने के साथ ही डराने वाला भी है।
एक नई मेडिकल रिसर्च में खुलासा हुआ है कि लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से मेनिंजियोमा ब्रेन ट्यूमर (Meningioma Brain Tumor) का खतरा बढ़ सकता है। यह ट्यूमर आमतौर पर कैंसरकारी नहीं होता, लेकिन आकार में बढ़कर दिमाग को काफी नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से इससे पीड़ित लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
मेनिंजियोमा दिमाग और रीढ़ की झिल्लियों में बनने वाला एक असामान्य ट्यूमर है। इसके लक्षणों में सिरदर्द, दृष्टि में धुंधलापन, दौरे और याददाश्त में कमी शामिल हो सकते हैं। शोधकर्ता मानते हैं कि अभी और रिसर्च की जरूरत है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि वायु प्रदूषण की वजह से अब दिमाग में भी मेनिंजियोमा ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ गया है।
डेनमार्क में 21 वर्षों तक 40 लाख वयस्कों पर की गई इस रिसर्च में कुल 16,596 लोगों में सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़े ट्यूमर पाए गए, जिनमें से 4,645 मामले मेनिंजियोमा के थे। रिसर्च के अनुसार, जिन इलाकों में ट्रैफिक से जुड़ा वायु प्रदूषण, जैसे नाइट्रोजन डाईऑक्साइड और अल्ट्राफाइन पार्टिकल्स ज़्यादा थे, वहाँ इस ट्यूमर की संभावना भी ज़्यादा देखी गई।