Apartment Fire In Russia: रूस में एक अपार्टमेंट में आग लगने से चीखपुकार मच गई। इस हादसे में बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
रूस (Russia) में आज, मंगलवार, 18 मार्च को तड़के सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। रूस के बश्कोर्तोस्तान (Bashkortostan) रिपब्लिक में स्थित एक गाँव में एक दो मंजिला अपार्टमेंट की बिल्डिंग में अचानक ही आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय अपार्टमेंट में सभी लोग सो रहे थे, लेकिन इस घटना की वजह से लोगों की नींद खुल गई और उसके बाद चीखपुकार मच गई। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस ने इस हादसे की जानकारी दी।
रूस के बश्कोर्तोस्तान रिपब्लिक के गाँव में आज अपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी आग की वजह से 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस ने इस बारे में पुष्टि की। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें 3 लड़कियाँ और 2 लड़के हैं। इसके अलावा 33 साल के एक शख्स की भी इस हादसे में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Sunita Williams हुई 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती के लिए रवाना, करीब 17 घंटे का सफर तय करके लौटेंगी घर
बश्कोर्तोस्तान रिपब्लिक के गाँव में जिस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगी, उस पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। हालांकि आग की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।
आग किस वजह से लगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि लोकल पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग लगने का क्या कारण था। पुलिस ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है जिससे अगर उन्हें कुछ पता हो, तो जांच में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें- सीज़फायर खत्म, इज़रायल के गाज़ा में ताबड़तोड़ हवाई हमलों में 200 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत