Terrorists Killed In Iraq: इराक की सेना ने किरकुक प्रांत में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए 8 को मार गिराया है।
दुनिया के कई देशों में आतंकवाद एक गंभीर समस्या है। आतंकी दहशत फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते। जनता हो या सेना/पुलिस, आतंकी किसी पर भी हमला करने से नहीं चूकते। इराक (Iraq) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अभी भी सक्रिय है और समय-समय पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटता। आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना भी समय-समय पर एक्शन लेती है। बुधवार को इराकी सेना ने एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए किरकुक प्रांत की हामरीन पर्वत श्रृंखला में इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर 4 एयरस्ट्राइक्स की।
8 आतंकियों की मौत
इराकी सेना की बुधवार को किरकुक प्रांत की हामरीन पर्वत श्रृंखला में इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर की गई एयरस्ट्राइक्स में 8 आतंकी मारे गए।
आतंकी ठिकाना भी हुआ तबाह
इराकी एयरस्ट्राइक में इस्लामिक स्टेट का हामरीन पर्वत श्रृंखला स्थित ठिकाना भी तबाह हो गया। साथ ही आतंकियों के कई हथियार, गोला-बारूद भी तबाह हो गए।
यह भी पढ़ें- इज़रायल ने फिर किए लेबनान में हवाई हमले, 31 लोगों की मौत और 27 घायल