Army Against Terrorists: कैमरून में सेना ने बोको हराम के आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकवाद दुनिया के कई देशों में फ़ैल चुका है और दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बन चुका है। समय-समय पर दुनिया के अलग-अलग देशों में आतंकी हमलों के मामले भी सामने आते रहते हैं। अफ्रीकी देशों में भी आतंकवाद काफी फैल चुका है और इस वजह से पहले ही ही खराब स्थिति और भी ज़्यादा खराब हो चुकी है। कैमरून (Cameroon) में भी आतंकवाद अपनी जड़ें जमा चुका है। बोको हराम (Boko Haram) नाम का आतंकी संगठन अफ्रीका में कई देशों में सक्रिय है जिनमें कैमरून भी शामिल है। आतंकियों को रोकने के लिए सेना को कदम उठाना पड़ता है और हाल ही में कैमरून की सेना ने ऐसा ही किया।
कैमरून की सेना ने बुधवार की रात को वालासा इलाके में बोको हराम आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकाने पर हमला कर दिया। आतंकियों को सेना की इस कार्रवाई की भनक भी नहीं लगी और इस वजह से जब सेना ने हमला किया, तो आतंकी हैरान रह गए।
वालासा इलाके में बोको हराम आतंकी संगठन के खिलाफ सेना की कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए। सेना और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 3 आतंकी सेना का शिकार हो गए। बचे आतंकी अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग निकले।
यह भी पढ़ें- ट्रंप की जीत पर पुतिन ने दी बधाई, अमेरिका-रूस संबंधों में सुधार के विषय पर बातचीत के लिए तैयार