India Canada Tension: भारत और कनाडा विवाद के बीच कनाडा सरकार की एक और नापाक हरकत सामने आई है, इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जवाब दिया है।
India Canada Tension: कनाडा से रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलिया टुडे के उस सोशल मीडिया हैंडल को बैन कर दिया, जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण दिखाया गया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस पर कनाडा को करार जवाब दिया है। मीडिया आउटलेट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की (Australia) जनता की आवाज, समावेशी मीडिया की वकालत करते रहेंगे। आउटलेट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया है।
पिछले दिनों जयशंकर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कनाडा के इस आरोप का खंडन किया कि गृहमंत्री अमित शाह ने कनाडा में सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आदेश दिया था। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति कनाडा का पाखंड बताते हुए कहा, जयशंकर ने सिर्फ भारत विरोधी तत्त्वों को दिए जा रहे संरक्षण का ही मुद्दा उठाया था। ये बयान रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू महासभा मंदिर परिसर में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद आया था।
उधर कनाडा के टोरंटो में भारतीय उच्चायोग के कुछ निर्धारित कैंपों को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। जायसवाल ने कहा, टोरंटो में कॉन्सुलेट ने बताया कि उन्हें कैंप लगाने के लिए न्यूनतम सुरक्षा भी नहीं मिली। इन कैंप में कनाडा में रहने वाले भारतीयों को विभिन्न दस्तावेज वितरित किए जाने थे।