Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk की ट्रांस बेटी ने अमेरिका छोड़ने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा है मामला

Elon Musk and Donald Trump: एलन मस्क ट्रंप के बड़े समर्थक हैं। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार किया था। अब मस्क की ही बेटी ने ट्रंप के चुनाव जीतने पर अमेरिका से चले जाने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
Elon Musk Trans Daughter said she will leave USA due to Donald Trump Victory

Elon Musk Trans Daughter said she will leave USA due to Donald Trump Victory

Elon Musk and Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती जगजाहिर है। लेकिन एलन मस्क की ट्रांस बेटी डोनाल्ड ट्रंप को जरा भी पसंद नहीं करती है। अब एलन मस्क की ट्रांस बेटी (पहले लड़का अब जेंडर बदलवाकर लड़की) ने ये ऐलान किया है कि ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद अमेरिका में उन्हें अपना कोई भविष्य नहीं दिख रहा इसलिए अब वो अमेरिका में नहीं रहेंगी। एलन मस्क (Vivian Jenna Wilson) से अलग हो चुकी उनकी ट्रांस बेटी विवियन जेना विल्सन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने से अमेरिका (USA) में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ जाएगी। विल्सन के इस फैसले से ये साफ हो गया है कि उनकी अपने पिता एलन मस्क के साथ कितना टकराव है।

क्या कहा विल्सन ने?

विल्सन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कहा कि वो कुछ समय से अमेरिका को छोड़ने के बारे में सोच रहीं थीं, लेकिन ट्रंप के जीतने के बाद अब वो अपना भविष्य अमेरिका में नहीं देखती। भले ही भले ही डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ 4 साल के लिए पद पर हैं, भले ही ट्रांस-विरोधी नियम लागू न हों, लेकिन जिन लोगों ने स्वेच्छा से इसके लिए मतदान किया है, वो आने वाले समय में भी यहीं अमेरिका में रह रहेंगे। 

2022 में मस्क के बेटे ने जेंडर बदलावाया था 

दरसअल साल 2022 में एलन मस्क के बेटे जेवियर ने 2022 में जेंडर चेंज करा लिया था और लड़की बन गया था। लड़की बनने के बाद उसने अपना नाम विवियन जेना विल्सन रख लिया। अपने बेटे की इस हरकत पर एलन मस्क ने सार्वजनिक तरीके से कहा था कि उनके बेटे को ‘वोक माइंड वायरस’ ने मार डाला। उन्होंने कहा था कि उनसे ये झूठ बोलकर सहमति ली गई थी कि उनका बेटा जवानी को रोकने वाली दवाइयां ले रहा है। जबकि ये ट्रीटमेंट जेंडर चेंज कराने का चल रहा था।

ट्रांस को मान्यता नहीं देेंगे ट्रंप  

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल में ये साफ हो गया था कि वो ट्रांसजेंडर का अमेरिका में अस्तित्व ही नहीं रखना चाहते। तब इसे संघीय नागरिक अधिकार कानून के तहत ट्रांसजेंडर लोगों की मान्यता और सुरक्षा को वापस लेने के सरकारव्यापी प्रयास में अब तक का सबसे कठोर कदम माना गया था। हालांकि बाइडेन सरकार आने के बाद इसे रद्द किया गया। लेकिन अब जब ट्रंप दोबारा जीत कर सत्ता में आ रहे हैं तो इस पर फिर से तलवार लटक गई है। इसलिए एलन मस्क की ट्रांस बेटी ट्रंप के विरोध में है और अमेरिका से बाहर जाने की बात कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप कराएंगे बांग्लादेश में शेख हसीना की वापसी! जानें क्यों युनूस सरकार की बढ़ी धड़कनें

ये भी पढ़ें- ट्रंप के जीतने से ज़ेलेंस्की की बढ़ी धक-धक, अब क्या होगा यूक्रेन का भविष्य