Horrific Bus Accident: स्पेन में एक दर्दनाक बस एक्सीडेंट ने हंगामा मचा दिया। इस एक्सीडेंट में दर्जनों लोग घायल हो गए।
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब स्पेन (Spain) में हुआ है। स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) प्रांत के पिनेडा डी मार (Pineda de Mar) में मंगलवार को एक कंपनी में काम कर रहे लोगों को एक बस ले जा रही थी। बस में 52 लोग थे। अचानक से बस पलट गई और बस का पिछले हिस्सा एक सुरंग में फंस गया। इस हादसे से हंगामा मचा गया।
दर्जनों लोग घायल
बस के इस दर्दनाक एक्सीडेंट में दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ लोगों को मामूली चोट आई, तो कुछ को ज़्यादा। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
मामले की जांच शुरू
स्पेन में यह बस कैसे पलटी और सुरंग में फंस गई, इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है इस एक्सीडेंट की क्या वजह थी।
कांच तोड़कर ड्राइवर को निकला बाहर
बस का ड्राइवर भी अंदर ही फंस गया था। ऐसे में उसे बचाने के लिए और बाहर निकालने के लिए बस का कांच तोड़ दिया गया।