बच्चे की मां ने बताया कि जब पैदा हुआ तो उसके बायां हाथ नहीं था। उसकी इच्छा थी कि उसकी बायोनिक आर्म मार्बल के हीरो आयरन मैन के जैसी हो। इस पर उसकी हीरो आर्म को लाल और सुनहरे रंग से डिजाइन किया गया है।
हाथों के बिना इंसान कैसे रहता है ये सिर्फ वही शख्स जानता है, उसे कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर बात एक छोटे बच्चे की हो तो ये और भी संवेदनशील हो जाता है। ऐसा ही मामला एक अमेरिका (USA) में रहने वाले 5 साल के बच्चे का है। जिसे जन्म से बायां हाथ नहीं था। लेकिन इस बच्चे को बायोनिक हाथ (Bionic Arm) लगाया गया है वो भी मार्वल फिल्मों के आयरन मैन जैसा, जी हां इस बच्चे को बिल्कुल आयरन मैन जैसा हाथ लगाया गया है जिससे बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो उछल-उछल कर अपनी खुशी जाहिर करने लगा। सबसे खास बात ये है कि इसी के साथ ये बच्चा दुनिया का पहला इंसान बन गया है कि जिसे ‘हीरो बायोनिक हाथ’ लगाया गया है।
इस बच्चे का नाम जॉर्डन मैरोटा है। ये अमरीका के लॉग आइलैंड में रहता है। जॉर्डन की मां ने बताया कि जब पैदा हुआ तो उसके बायां हाथ नहीं था। उसकी इच्छा थी कि उसकी बायोनिक आर्म मार्बल के हीरो आयरन मैन के जैसी हो। इस पर उसकी हीरो आर्म को लाल और सुनहरे रंग से डिजाइन किया गया है। जॉर्डन ने हाथ लगने के बाद चिल्लाते हुए हाथ उठाया और प्रसन्नता जाहिर की।
अब ये बच्चा इस हाथ से अपने सभी काम कर पाएगा। ओपन बायोनिक्स के प्रमाणित प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट डैनियल ग्रीन ने बताया कि आम तौर पर यह कृत्रिम हाथ बड़े बच्चों को लगाए जाते हैं। लेकिन जॉर्डन के शारीरिक विकास और परिपक्वता को देखते हुए उसे यह हाथ लगाया गया है। यह कृत्रिम हाथ एक रिचार्जेबल बैटरी से काम करता है। इसे बनाने में करीब एक महीना लगा।