विदेश

Bizarre: मां बनने के बाद बना पुरुष, पति ने दिया तलाक तो महिला से की शादी, फिर पिता भी बना

Bizarre News: एक महिला के पहले बच्चे के बाद होने लगे शारीरिक बदलाव, और महिला , पुरुष बन गई।

2 min read

Bizarre News: दो प्रजनन प्रणालियाें वाली चीन की एक महिला की कहानी वायरल हो रही है। इस महिला के दो बेटे हैं, जिनमें से पहला उसे मां कहता है और दूसरा पापा। दरअसल, दक्षिण-पश्चिमी चीन में बिश्न काउंटी के एक गांव में रहने वाली लियू की कहानी में तब तक कुछ भी असामान्य नहीं था, जब तक उसने किसी सामान्य महिला की तरह शादी की और एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद घटनाओं ने विचित्र मोड़ ले लिया, आगे चलकर लियू के शरीर में बदलाव होने लगे और एंड्रोजनिक हार्मोन तेजी से बढ़ने लगा। दाढ़ी बढ़ने लगी और पुरुष प्रजनन अंगों का विकास होने लगा। इन बदलावों के बाद लियू के पति ने उसे तलाक दे दिया।

पति से तलाक के बाद खुद बनी पति

तलाक के बाद लियू अपने बेटे और पति को छोड़ कर दूसरी काउंटी चली गई और एक आदमी की तरह जीने लगी। इस दौरान लियू को झोउ नाम की एक महिला से प्यार हो गया। लियू के पहचान पत्र में अभी भी वह एक महिला थी और चीन में समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं है, तो दोनों का शादी करना मुश्किल था। लियू ने अपने पहले पति तांग से मदद मांगी और उसके सामने यह प्रस्ताव रखा कि वह झोउ से शादी कर ले जिससे उनकी शादी को मान्यता मिल सके और इसके बदले में वह उनके बेटे के पालन पोषण के खर्चे में सहयोग करेगी। तांग सहमत हो गया।

एक बेटे की मां दूसरे की पापा

कई वर्षों तक लियू के साथ रहने के बाद, झोउ गर्भवती हो गई और 2000 के दशक की शुरुआत में उसने एक बेटे को जन्म दिया। अब लियू के दो बेटे हो गए थे, जिसमें से पहला उन्हें मां कहता है और दूसरा पापा। अब 59 साल की हो चुकी लियू ने अभी तक ट्रांसजेंडर सर्जरी नहीं करवाई है, क्योंकि इसमें बहुत ज़्यादा खर्च आता है। उनके आईडी कार्ड पर वह अभी भी महिला है।

Published on:
07 Jan 2025 08:48 am
Also Read
View All

अगली खबर