Israel Blasts: गुरुवार की रात को इज़रायल बम धमाकों से दहल उठा। ये धमाके बैक-टू-बैक तीन बसों में हुए।
इज़रायल (Israel) में गुरुवार की रात को बम धमाकों के मामले सामने आए हैं। इज़रायली शहर तेल अवीव (Tel Aviv) के पास बाट याम (Bat Yam) शहर में बैक-टू-बैक तीन बसों में बम धमाके हुए, जिससे शहर दहल उठा। हालांकि बम धमाकों के समय तीनों बसें खाली थीं और पार्किंग में खड़ी हुई थीं। इस वजह से इन धमाकों में किसी की भी मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ, लेकिन बसों के परखच्चे उड़ गए और इस तरह अचानक तीन बसों में बम धमाकों से हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि बम निरोधक टीम को 2 अन्य बसों में भी बम मिले। इनमें से एक बस बाट याम में थी और एक बस होलोन (Holon) शहर में। हालांकि इन बमों को फटने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे और नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 7 पंजाबियों की हत्या, बस से उतारकर मारी गोली
यूं तो इन तीनों बम धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस तरह बैक-टू-बैक तीन बसों में इस तरह बम धमाकों का होना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। इतना ही नहीं, दो अन्य बसों में बम मिलने से भी ऐसा लग रहा है कि यह कोई मामूली हमला नहीं, बल्कि आतंकी हमला हो सकता है। सभी बसों में लगे बमों में कॉमन चीज़ यह थी कि इनमें टाइमर लगा हुआ था, जिससे इन धमाकों के आतंकी हमला होने की आशंका और बढ़ती है।
बैक-टू-बैक तीन बसों में इस तरह हुए बम धमाकों के बाद इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। नेतन्याहू ने इसे इज़रायल की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए तुरंत बड़े लेवल पर सिक्योरिटी मीटिंग भी बुलाई, जिसे इस पूरे मामले की गंभीरता से चर्चा की गई। इसके बाद नेतन्याहू ने सेना को भी जांच पर लगा दिया और वेस्ट बैंक (West Bank) में आतंकवाद के खिलाफ अभियान को और तेज़ करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- इस देश में मच्छर पकड़ने के बदले मिलेंगे पैसे..