British PM कीर स्टार्मर पर जो आरोप अब लग रहे हैं यही आरोप पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर भी लगे थे कि उनकी पत्नी को महंगे गिफ्ट्स मिले हैं, जिनका कोई आधिकारिक ब्यौर नहीं जारी किया गया था।
British PM: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पत्नी को मिले उपहारों पर विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं। एक डोनेशन को लेकर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने संसदीय नियमों का उल्लंघन किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कीर (Kier Starmer) ने यह घोषणा नहीं की थी कि एक धनी व्यवसायी और लेबर पार्टी के दानदाता ने उनकी पत्नी विक्टोरिया के लिए महंगे कपड़े खरीदे थे। जुलाई से सत्ता में काबिज स्टार्मर अब जांच के घेरे में हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, लेबर पार्टी के प्रमुख दानकर्ता वहीद अली ने विक्टोरिया स्टारमर के लिए पर्सनल शॉपर के रूप में कपड़े और मेकओवर का खर्च उठाया। हालांकि, संसद की वेबसाइट पर सूचीबद्ध प्रधानमंत्री के पंजीकृत वित्तीय हितों में इन उपहारों का खुलासा नहीं किया गया था।
वेबसाइट पर स्टार्मर के वित्तीय रिकॉर्ड में अली से कई डोनेशन दिखाए गए हैं, जिसमें कई जोड़ी चश्मे, काम के कपड़े और आवास शामिल हैं। हालांकि इसमें उनकी पत्नी को दिए गए कपड़ों का कोई डेटा मौजूद नहीं है। इस विसंगति के कारण संसदीय नियमों के संभावित उल्लंघन की आगे की जांच की मांग की गई है।