
Sheikh Hasina
Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना आरोपों के जाल में फंसती चली जा रही हैं। बांग्लादेश में अब शेख हसीना (Sheikh Hasina) समेत 59 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। ये मामला 4 अगस्त को दिनाजपुर में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज किया गया है। बांग्लादेश के डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक दिनाजपुर के राजबाटी क्षेत्र के निवासी 22 वर्षीय फहीम फैजल ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया कि प्रदर्शन के दौरान उसे गोली मार दी गई और वो घायल हो गया। पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी फरीद हुसैन ने शनिवार को द डेली स्टार से इसकी पुष्टि की।
मामले में दर्ज बयान के अनुसार, 'भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन' में भाग लेने वाले फैजल को दिनाजपुर सदर अस्पताल के पास प्रदर्शनकारियों पर हमले के दौरान गोली मार दी गई थी। प्रदर्शनकारियों पर आग्नेयास्त्रों और स्थानीय हथियारों से हमला किया गया। हमले में फैजल के चेहरे, छाती, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोट आई। उनका दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया गया और वे आंशिक रूप से ठीक हो गए। आरोपियों में पूर्व सचेतक इकबालुर रहीम, दिनाजपुर सदर उपजिला के अध्यक्ष इमदाद सरकार और जिले के जुबो लीग के महासचिव अनवर हुसैन भी शामिल हैं।
बता दें कि इसके साथ ही हसीना पर अब तक कुल 155 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 136 हत्या के, 7 मामले अमानवीय अपराध और नरसंहार के, 3 केस अपहरण के, 8 हत्या के प्रयास के और एक BNP जुलूस पर हमले का मामला शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना और पूर्व स्थानीय विधायक इकबालुर रहीम को इस मामले में पहला और दूसरा आरोपी बनाया गया है, जबकि और 57 लोगों के साथ ही कई अज्ञात आरोपियों के नाम शामिल हैं। शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से पूर्व सचेतक पर अब तक चार मामलों में आरोप लगाए जा चुके हैं।
Updated on:
16 Sept 2024 12:21 pm
Published on:
15 Sept 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
