Car Accident: पाकिस्तान में कार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
सड़क हादसे (Road Accidents) एक बेहद ही गंभीर समस्या है, जो दुनियाभर के लिए बड़ी चिंता का विषय है। आए दिन ही दुनिया के किसी ने किसी हिस्से में सड़क हादसे होते रहते हैं, जिनमें हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और कई लोग इन सड़क हादसों में घायल हो जाते हैं। इसी तरह का एक मामला पाकिस्तान (Pakistan) में सामने आया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के कोहिस्तान (Kohistan) जिले में कराकोरम हाईवे पर गुरुवार को एक कार का एक्सीडेंट हो गया और वो सड़क से पलटकर एक गहरे गड्ढे में गिर गई।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले में गुरुवार को हुए कार एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले आठों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और कार से यात्रा कर रहे थे। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल थे।
लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि कार अचानक से ही काबू से बाहर हो गई और गहरे गड्ढे में जा गिरी। हालांकि ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
पाकिस्तान के पहाड़ी उत्तरी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बेहद ही खराब है। सरकार भी इस बारे में कुछ नहीं कर रही है। इस वजह से अक्सर ही सड़क हादसों के मामले घटित होते हैं। हालांकि सड़क हादसों के बावजूद सरकार इन खराब सड़कों की मरम्मत के लिए कुछ नहीं कर रही है।