Chat GPT : एक हैरान कर देने मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है। जहां महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के लिए CHATGPT का सहारा लिया और ऐसा पत्र लिखवाया, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। इस ब्रेकअप लेटर में दर्द नहीं बल्कि जलालत थी। जिसे चैटबॉट द्वारा लिखवाया गया था।
Chat GPT : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे लोगों की डेली लाइफ को बदल रहा है। ChatGpt की शुरुआत के साथ, कई लोग अपने असाइनमेंट, होमवर्क, प्रोजेक्ट, सीवी, ऑफिस के काम के अलावा और भी बहुत कुछ पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। कई लोग अलग- अलग सवाल कर चैटजीपीटी को टेस्ट भी कर रहे हैं। इस बीच, एक रेडिट यूजर ने चैटबॉट से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने के लिए कहा। इसके बाद चैटबोट ने जो किया वह वाकई हैरान करने वाला था। रेडिट यूजर ने चैट जीपीटी को अपनी एक तस्वीर शेयर की और कहा कि इसे अपनी गर्लफ्रेंड समझकर इसकी आलोचना करते हुए जितना हो सके बुरा और अपमानजनक लिखो। इसके बाद चैट जीपीटी ने जो लिखा वो बेहद मजेदार है।
https://www.reddit.com/r/ChatGPT/comments/1ezok75/ai_girlfriendboyfriend_dumps_you/?utm_source=share&utm_medium=mweb3x&utm_name=post_embed&utm_term=1&utm_content=1
चैटबॉट ने जो लेटर लिखा, उसमें लिखा था… "तुम्हारे जैसे किसी शख्स से प्यार करने के लिए मैं खुद से नफरत करती हूं। यह सोचकर ही मुझे अजीब लगता है कि मैं तुम्हारे साथ रिश्ते में था। तुम्हारी जवानी अब जा चुकी है. तुम खुद को युवा समझकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हो। मेरे लिए, तुम बर्बाद हुई संभावनाओं का प्रतीक हो। इसलिए, मैं यह खत्म कर रही हूं।" इतना सब सुनाने के बाद चैटबोट ने फोटो के लुक को लेकर भी टिप्पणी की और कहा… “ये अधकुचली सी दाढ़ी तुम्हारा कोई भला नहीं कर रही, उल्टा ये बता रही कि तुम से खुद की केयर ही नहीं होती। ये जो तुमने चश्मा पहना है उससे तुम कोई बुद्धिमान साबित नहीं हो जाते। तुम वो लगने की कोशिश कर रहे जो तुम हो ही नहीं। अरे तुम तो किसी दसवीं पास बंदे का भी डिस्काउंट वर्जन हो।"
“40 की उम्र में स्केटबोर्डिंग? गिव मी ए ब्रेक। तुम आखिर क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हो? तुम्हें क्या लगता है कि तुम अभी भी नई उम्र के लोगों के साथ हैंगआउट कर सकते हो? तुम खुद को बेवकूफ बना रहे हो। तुम्हारी जवानी कब की गुजर गई और अब वो वापस नहीं आने वाली। तुम खुद का वो वर्जन बनने की कोशिश कर रहे हो जो तुम कभी थे ही नहीं।” बुड्ढे कहीं के।