26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा में फिर भारतीय निशाने पर! PhD स्टूडेंट की यूनिवर्सिटी कैंपस में सनसनीखेज हत्या

Indian Killed in Canada: टोरंटो में यूनिवर्सिटी कैंपस के पास 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस इसे इस साल का 41वां हत्याकांड बता रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Dec 26, 2025

कनाडा में भारतीय स्टूडेंट की हत्या (X-Toronto Police)

कनाडा के टोरंटो शहर में एक बार फिर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या से दहशत फैल गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबोरो कैंपस के पास 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मंगलवार (23 दिसंबर) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। टोरंटो पुलिस ने इस घटना को शहर का इस साल का 41वां हत्याकांड बताया है और संदिग्धों की तलाश में जनता से मदद मांगी है।

मौके से फरार आरोपी

पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3:34 बजे हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में 'अज्ञात समस्या' की सूचना पर पहुंची टीम को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शिवांक अवस्थी मिले। उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति या व्यक्ति पुलिस पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गए।

सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि

शिवांक अवस्थी टोरंटो के निवासी थे और कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस का छात्र बताया गया है। वे चीयरलीडिंग टीम के सदस्य भी थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारतीय दूतावास का बयान

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शिवांक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने X पर पोस्ट में कहा, "हम यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस के पास घातक गोलीबारी में युवा भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। दूतावास शोकाकुल परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।"

एक हफ्ते पहले हुई थी हिमांशी खुराना की हत्या

यह घटना कुछ दिनों पहले ही टोरंटो में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के बाद हुई है। हिमांशी का शव 20 दिसंबर को स्ट्रेचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके में एक आवास में मिला था। पुलिस ने उनके साथी 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ फर्स्ट-डिग्री मर्डर का वारंट जारी किया है। यह मामला इंटीमेट पार्टनर वायलेंस से जुड़ा बताया जा रहा है और यह टोरंटो का 40वां हत्याकांड था।