विदेश

चैन से सोना है तो लटक जाओ! चीन में हो रहा अनिद्रा का अजीबोगरीब इलाज, देखें वायरल वीडियो

अनिद्रा, आज के दौर में एक ऐसी समस्या है जिससे हर उम्र के लोग जूझ रहे हैं। अनिंद्रा के कुछ इलाज भी हैं, लेकिन चीन के शहर में इसका ऐसा अजीबोगरीब इलाज किया जा रहा है जिससे लोगों को काफी हैरानी हो रही है।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
Sleeping (Photo Source: Patrika)

दुनियाभर में लोग अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनमें अनिद्रा (Insomnia) भी शामिल है। अनिद्रा यानी कि सोने में परेशानी होना। आज के इस दौर में हर उम्र के लोग अनिद्रा से जूझ रहे हैं। अनिद्रा की वजह स्ट्रेस, लाइफस्टाइल और अलग-अलग हो सकती हैं। इस वजह से लोगों को पर्याप्त नींद नहीं मिल पाती और फिर अगले दिन सुस्ती छाई रहती है। अनिंद्रा के इलाज के लिए लोग अलग-अलग उपाय अपनाते हैं। कई लोग तो इसके लिए दवाई भी लेते हैं। पर क्या आपको पता है कि चीन के एक शहर में अनिद्रा के इलाज के लिए लोग बेहद ही अजीबोगरीब तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

चैन से सोना है तो लटक जाओ!

मीडिया में "चैन से सोना है तो जाग जाओ" लाइन काफी चर्चित है। लेकिन चीन (China) के शेनयांग (Shenyang) शहर में अनिंद्रा का ऐसा इलाज किया जाता है जिसके बारे में ऐसा बोलना गलत नहीं होगा कि "चैन से सोना है तो लटक जाओ!" पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? दरअसल शेनयांग शहर में अनिंद्रा से जूझ रहे लोग अपनी गर्दन से एक बेल्ट लटकाकर कुछ मिनटों तक धीरे-धीरे झूलते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।


लोगों का क्या है कहना?

अपनी गर्दन से बेल्ट लटकाकर कुछ मिनटों तक झूलने के इस तरीके पर बात करते हुए कई लोगों ने कहा कि ऐसा करने से उन्हें फायदा हुआ है। पहले जिन लोगों को सोने में काफी परेशानी होती थी, अब उनकी इस समस्या में काफी हद तक सुधार हुआ है। इससे उन्हें हैरानी भी हुई, लेकिन इस बात की खुशी भी अनिंद्रा के इलाज के लिए उन्होंने जिस अजीबोगरीब तरीके पर भरोसा किया, उसका उन्हें फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- गाज़ा में नहीं रुकेगा युद्ध! सीज़फायर प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो

Also Read
View All

अगली खबर