US Presidential Debate: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होने वाली चुनावी डिबेट कुछ दिन पहले कैंसिल हो गई थी। लेकिन अब एक बार से दोनों के बीच डिबेट होना तय हो गया है।
अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियाँ भी जोर-शोर से चल रही हैं। रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर मैदान में उतरे हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के चुनावी रेस से हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में उतरी हैं। चुनाव में 3 महीने से भी कम समय बाकी है और ऐसे में दोनों उम्मीदवार अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। हर चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच चुनावी डिबेट होती है। जून में ट्रंप और बाइडन के बीच भी चुनावी डिबेट हुई थी। ट्रंप और हैरिस के बीच अगले महीने 4 सितंबर को चुनावी डिबेट होना तय हुआ था, लेकिन कुछ समय पहले इसके कैंसिल होने की खबर सामने आई थी, क्योंकि हैरिस ने चुनावी डिबेट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब इस चुनावी डिबेट के बारे में एक नया अपडेट सामने आया है।
10 सितंबर को ट्रंप और हैरिस होंगे आमने-सामने
ट्रंप और हैरिस के बीच चुनावी डिबेट का होना तय हो गया है। इसके लिए 10 सितंबर का दिन तय किया गया है। यह डिबेट पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) राज्य के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में होगी। हालांकि पहले यह फॉक्स न्यूज़ पर होनी थी, पर अब एबीसी न्यूज़ पर इसका प्रसारण होगा। हालांकि ट्रंप एबीसी न्यूज़ पर इसके प्रसारण के लिए उत्साहित नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह इसके लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि इस डिबेट के दौरान माइक म्यूट किए जा सकते हैं।