Russia-Ukraine War: रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे हैं। उन्होंने इस मामले में पुतिन पर निशाना साधने के साथ ही ज़ेलेन्स्की और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी आड़े हाथ लिया।
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तीन साल से ज़्यादा समय से चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को रूस ने यूक्रेन पर एक भयानक हमला किया और अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 367 ड्रोन्स और मिसाइलें दागी। रूस के इन हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रूस की तरफ से यूक्रेन पर किया गया यह हमला अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक था। हालांकि यूक्रेन को रूस की 45 मिसाइलों और 266 ड्रोन्स को मार गिराने में कामयाबी मिली, फिर भी यूक्रेन में जान-माल का काफी नुकसान हुआ। रूस के इस हमले से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भड़क उठे हैं।
रूस के यूक्रेन पर हमले से भड़क उठे ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनको कुछ हो गया है। वह बिल्कुल पागल हो गए हैं। वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं। बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ़ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा। इसी तरह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) जिस तरह से बात करते हैं, उससे वह अपने देश का भला नहीं कर रहे हैं। उनके मुंह से निकलने वाली हर बात उनके देश के लिए परेशानियाँ खड़ी करती हैं और मुझे यह पसंद नहीं है। बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए। यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता। यह ज़ेलेन्स्की, पुतिन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का युद्ध है, ट्रंप का नहीं। मैं सिर्फ इस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और नफरत के ज़रिए शुरू किया गया था।"