Tariff War Begins: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको को झटका देते हुए तीनों देशों पर तत्काल रूप से टैरिफ लगा दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने के बाद ही यह बात साफ कर दी थी कि वह कई देशों पर टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप कई मौकों पर टैरिफ को अहम बता चुके हैं। उनका मानना है कि टैरिफ से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि देश का कर्ज़ भी कम होता है। अब ट्रंप ने अपना 'टैरिफ वॉर' (Tariff War) शुरू कर दिया है और इसका निशाना 3 देशों को बनाया है।
ट्रंप ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि अमेरिका की तरफ से चीन (China), कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर तत्काल रूप से टैरिफ लगाया जा रहा है। ओवल ऑफिस (Oval Office) में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी। यह टैरिफ आज, यानी कि शनिवार, 1 फरवरी, 2025 से लागू होगा।
ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के अनुसार मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। वहीं चीन से आयात पर 10% टैरिफ लागू किया जाएगा। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि चीन, कनाडा और मैक्सिको इस टैरिफ से बचने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते।
ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान और ज़्यादा टैरिफ की चेतावनी भी दी। ट्रंप ने कहा कि फरवरी के मध्य में ऑयल और नैचुरल गैस पर और भी ज़्यादा टैरिफ लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस की 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी, इस घातक बीमारी की हो सकती है वापसी!