विदेश

ट्रंप ने की पुतिन से बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के साथ ही अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा

Trump-Putin Talk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई। दोनों के बीच इस फोन कॉल पर क्या चर्चा हुई? आइए जानते हैं।

2 min read
Feb 13, 2025
Donald Trump and Vladimir Putin (Photo - Washington Post)

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि उनकी रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ फोन पर लंबी और अत्यंत उपयोगी बात हुई है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उनकी और पुतिन की बातचीत होने की संभावना थी और अब आखिरकार दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से फोन पर बात की और अहम विषयों पर चर्चा की।

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के विषय में हुई चर्चा

ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को खत्म करने के विषय पर चर्चा हुई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जैसा कि हम दोनों सहमत थे, हम रूस-यूक्रेन युद्ध में होने वाली लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने कॉमन सेंस का भी इस्तेमाल किया। हम दोनों इसमें बहुत दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हम एक-दूसरे के देशों का दौरा करने सहित, करीबी से काम करने के लिए सहमत हुए। हम अपनी-अपनी टीमों के बीच तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए भी सहमत हुए हैं, और हम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की को बातचीत की जानकारी देने के लिए कॉल करके शुरुआत करेंगे, जो मैं अभी करूँगा। मैंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो, सीआईए के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज और राजदूत तथा विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से वार्ता का नेतृत्व करने के लिए कहा है, जो मुझे दृढ़ता से लगता है कि सफल होगी। लाखों लोग एक ऐसे युद्ध में मारे गए हैं जो मेरे राष्ट्रपति होने पर नहीं होता, लेकिन यह हुआ, इसलिए इसे समाप्त होना चाहिए।"

अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा

ट्रंप ने बताया, "हमने यूक्रेन के साथ ही मिडिल ईस्ट, ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डॉलर की ताकत और कई अन्य विषयों पर चर्चा की। हम दोनों ने अपने देशों के महान इतिहास और इस तथ्य पर विचार किया कि हमने द्वितीय विश्व युद्ध में एक साथ इतनी सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी, और इस बात को भी याद किया कि इस युद्ध में रूस ने लाखों लोगों को खो दिया, और हमने भी, इसी तरह, बहुत से लोगों को खो दिया। हम दोनों ने अपने-अपने देशों की ताकत और एक साथ काम करने से होने वाले बड़े फायदे के बारे में बात की।"

ट्रंप ने पुतिन को दिया धन्यवाद

ट्रंप ने आगे लिखते हुए बताया, "मैं राष्ट्रपति पुतिन को इस कॉल के संबंध में, उनके समय और प्रयास के लिए और मार्क फोगेल की रिहाई के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो एक अद्भुत व्यक्ति है जिसका मैंने व्हाइट हाउस में व्यक्तिगत रूप से अभिवादन किया। मुझे विश्वास है कि हमारी कोशिश एक सफल परिणाम की ओर ले जाएगी और मुझे उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा।"

Also Read
View All

अगली खबर