विदेश

‘सूत्रों के हवाले’ से लिखा तो राइटर्स-मीडिया पर टूटेगा Donald Trump का कहर, जानें पूरा मामला 

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने एक पत्रकार की लिखी किताब को लेकर आपत्ति जताई है। जिसमें कई तथ्यों को उन्होंने और उनकी पार्टी ने झूठा करार दिया है।

2 min read
Feb 27, 2025
US President Donald Trump

Donald Trump on Media: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब राइटर्स और मीडिया को टारगेट किया है। मीडिया से खुन्नस का तो ट्रंप का पुराना रिश्ता है। लेकिन अब सत्ता में आने के बाद ट्रंप लेखकों और मीडिया पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि वे उन राइटर्स के खिलाफ मामला दायर करेंगे जो उनके या उनके सहयोगियों के बारे में खबरें लिखने के लिए गुमनाम स्रोतों के नाम पर 'सूत्रों के हवाले' शब्द का प्रयोग करते हैं।

ट्रंप ने पूछा आखिर कौन हैं ये गुमनाम स्रोत?

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखते हुए उन्होंने (Donald Trump) कहा है कि “वो दिन दूर नहीं जब मैं इन बेईमान लेखकों और किताबों के पब्लिशर्स या यहां तक कि सामान्य रूप से मीडिया पर मुकदमा करूंगा, ताकि पता लगाया जा सके कि ये 'गुमनाम स्रोत' मौजूद हैं भी या नहीं। ट्रंप ने कहा, ज्यादातर मामलों में ये मौजूद ही नहीं होते।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘सूत्र’ कुछ होता ही नहीं है। ‘सूत्रों के हवाले’ से लिखकर ये राइटर्स और मीडिया जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। ट्रंप ने ऐसे राइटर्स और मीडिया को बेईमान बताया है और इस हरकत को अपमानजनक करार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वे अब ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दायर करेंगे। जो इस तरह का काम करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बार में कहा है किताबों में गुमनाम स्रोतों के खिलाफ सुरक्षा के लिए के नया कानून बनाया जा सकता है।

जर्नलिस्ट की लिखी किताब पर फूटा है ट्रंप का गुस्सा!

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ये कदम पत्रकार माइकल वोल्फ की नई किताब 'ऑल ऑर नथिंग' (All or Nothing) के पब्लिश होने के बाद आया है। जिस पर काफी विवाद हुआ है। इस किताब में 2024 के अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव का अभियान की बातें शामिल हैं। ये अभियान कैसे किया जा रहा है, कैसे इसे ऑपरेट किया जा रहा है। इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप समेत उनके पार्टी नेताओं और उनके समर्थकों ने काफी विरोध जताया था और किताब में लिखी कई बातों को झूठा करार दिया था।

Also Read
View All

अगली खबर