Earthquake: नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने अफगानिस्तान में इसी हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में 10 से ज्यादा भूकंप आ चुके हैं।
Earthquake: शुक्रवार सुबह तड़के अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र बदख्शां में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय (Earthquake in Afghanistan) सुबह 6 बजकर 35 मिनट दर्ज किया गया है। नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक बदख्शां क्षेत्र (Badakhashan) में भूकंप का केंद्र जमीन से 82 किलोमीटर की गहराई पर था। ये अफ़गानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में अक्षांश 36.32 एन और देशांतर 71.37 ई पर दर्ज किया गया।
बता दें कि अफ़गानिस्तान का बदख्शां क्षेत्र (Hindukush Moiuntain range) प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त एक पहाड़ी क्षेत्र है। इस सप्ताह की शुरुआत में इस क्षेत्र में दो भूकंप आए थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 और 3.9 दर्ज की गई थी।