Earthquake in Myanmar: ये भूकंप सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर आया जब लोग अपने-अपने काम के लिए, दफ्तरों के लिए घर से बाहर निकल रहे थे।
Earthquake in Myanmar: भारत का पड़ोसी म्यामांर सुबह आए भूकंप के झटकों से सहम गया। सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जब लोग अपने-अपने काम के लिए दफ्तरों के लिए घर से बाहर निकल रहे थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही। इसका केंद्र जमीन से 50 किमी की गहराई पर रहा। तीव्रता कम होने से इसका असर दूर तक नहीं हुआ लेकिन लोग इन झटकों से सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।
बता दें कि दिन दो पहले ही म्यामांर में 4.2 तीव्रता का भूूकंप आया था। वहीं इससे पहले फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था जिसके बाद वहां पर सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया था।