विदेश

Elon Musk दुुनिया में फैला रहे गलत सूचनाएं, खुद के AI मॉडल ने किया खुलासा

Elon Musk: एलन मस्क के आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस ग्रोक ने ये खुलासा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी एलन मस्क ने दुनिया भर में गलत सूचनाओं का प्रसार किया है।

2 min read
Elon Musk

Elon Musk: एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, ग्रोक ने स्वीकार किया है कि मस्क ने अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति चुनावों सहित विभिन्न मुद्दों पर गलत सूचना फैलाई है। ग्रोक के मुताबिक, एलन मस्क ने 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव सहित कई मुद्दों पर फर्जी खबरें प्रसारित की हैं, जिससे गलत जानकारी का व्यापक प्रसार हुआ है।

मॉर्फ्ड वीडियो भी शेयर किए जिन पर लोगों ने भरोसा किया

चैटबॉट ने कहा कि मस्क सबसे ज़्यादा फॅालो किए जाने वाले यूज़र हैं। इसकी वजह से उनके पोस्ट को अरबों लोग देखते हैं। उसी पहुंच का लाभ उठाकर गलत सूचना फैलती है। जैसे की 2024 चुनाव से पहले मस्क की गलत चुनाव संबंधी पोस्ट को 2 बिलियन बार देखा गया था। उन्होंने छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत आरोपों को साझा किया, जिसमें गैर-नागरिकों द्वारा मतदान के आरोप भी शामिल हैं।

ग्रोक का कहना है कि एलन मस्क के चुनाव से संबंधित पोस्ट का विश्लेषण करने पर पाया गया कि उनमें भ्रामक या झूठे दावे शामिल किए गए हैं। सिर्फ इतना ही इन सूचनाओं को अरबों बार लोगों ने देखा है। सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट की एक रिपोर्ट में पाया गया कि 2024 के चुनाव से पहले मस्क की चुनाव संबंधी गलत सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 2 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।

प्रभावशाली शख्स की सूचनाएं ज्यादा होता है प्रभाव

सिर्फ इतना ही नहीं मस्क ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रियाओं के बारे में दावों को खारिज किया है। जिसमें गैर-नागरिक मतदान के बारे में आरोप भी शामिल हैं। जो कि एक गलत सूचना है। लेकिन मस्क ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस सूचना से काफी प्रभाव पड़ता है, वो भी तब जब ये सूचना देने वाला शख्स मस्क जैसा प्रभावशाली शख्स हो।

Also Read
View All
ईरान में ‘भूख की क्रांति’: 31 प्रांतों में फैली भीषण बगावत, ट्रंप ने पूर्व प्रिंस को बुलाया, क्या गिरने वाला है मुल्ला शासन?

ट्रंप का ‘ईगो’ या भारत का ‘स्वाभिमान’? ट्रेड डील पर अमेरिकी दावों की विदेश मंत्रालय ने खोली पोल, दिया करारा जवाब!

बांग्लादेश ने फिर लगाया भारत पर इल्ज़ाम! हादी किलर को कोलकाता में छिपाकर बचा रहा है भारत? ढाका पुलिस का बड़ा दावा

‘समुद्र पर अपना अधिकार’, अमेरिका ने एक और तेल टैंकर को किया जब्त; जानें वेनेजुएला से क्या है संबंध

Iran Protest: ‘मैं 47 साल से मरी हुई हूं…’, मुंह से बहते खून के साथ महिला ने किया प्रदर्शन, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह

अगली खबर