विदेश

रेस्टोरेंट-बार में लगी भीषण आग, पेरू में 10 लोगों की मौत और 3 घायल

पेरू के एक रेस्टोरेंट-बार में भीषण आग लगने से हंगामा मच गया। इस हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025
Fire at restaurant and karaoke-bar in Peru (representational Photo)

पेरू (Peru) में एक गंभीर हादसे का मामला सामने आया है। पूनो (Puno) क्षेत्र के हुआनकेन (Huancane) प्रांत की राजधानी हुआनकेन में गुरुवार को एक रेस्टोरेंट-बार में भीषण आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वहाँ एक बर्थडे पार्टी चल रही थी और कई छात्र मौजूद थे। अचानक आग लगने से हंगामा मच गया और लोग चीखते हुए अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग की लपटें इतनी तेज रफ्तार से फैलीं कि घटनास्थल के साथ ही आसपास के घरों में भी धुआं भर गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें

आरएसएफ-एसपीएलएम-एन ने स्कूल-अस्पताल समेत कई जगहों पर किया ड्रोन अटैक, 79 लोगों की हुई मौत

10 लोगों की मौत

पेरू के पूनो क्षेत्र के हुआनकेन प्रांत की राजधानी हुआनकेन में रेस्टोरेंट-बार में आग लगने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 लड़के और 2 लड़कियाँ शामिल थीं। ज़्यादातर मृतक लोकल यूनिवर्सिटी के छात्र थे, जो बर्थडे पार्टी में मौजूद थे।

3 लोग घायल

भीषण आग में झुलसने की वजह से 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मेयर ने किया मदद का वादा

हुआनकेन के मेयर वेलेरियो टापिया ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों को सहायता देने का वादा भी किया है।

मामले की जांच शुरू

प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है, जिससे जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हादसा गैस टैंक या सिलेंडर में धमाके की वजह से हुआ।

ये भी पढ़ें

हॉन्ग कॉन्ग में भीषण आग से मरने वाला का आंकड़ा पहुंचा 159

Also Read
View All

अगली खबर